सीएम योगी आदित्यनाथ को काला झंडा दिखाने के मामले में 23 दिनों तक जेल में रहीं सपा की युवा नेता अपूर्वा वर्मा ने निकाय चुनाव में सपा से नामांकन दाखिल किया है। उनका कहना है कि वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से काफी इंप्रेस हैं इसलिए सपा में हैं। अपूर्वा 22 वर्ष की हैं और लखनऊ विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं। उन्होंने पिछले दिनों राज्य सरकार का विरोध करते हुए सीएम योगी को झंडे दिखाए थे इसलिए उन्हें जेल में डाल दिया गया था। अपूर्वा सामाजिक कार्यों के साथ मॉडलिंग में भी सक्रिय हैं।