अलीगढ़ में नगर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के भीतर बगावत गई है. दरअसल, पार्टी के एक पदाधिकारी की मां को पार्षद का टिकट नहीं दिए जाने से वह खिलाफत में उतर आये है.
मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड में प्रदेश सचिव इरशाद ने अपनी मां के लिए शाह जमाल इलाके से पार्षद का टिकट मांगा, लेकिन जिले के पदाधिकारियों ने इरशाद की नहीं सुनी. इरशाद सपा के प्रदेश अध्यक्ष व धर्मेंद यादव से जिले के पदाधिकारियों को फोन भी कराया, लेकिन उनकी मां को पार्षद का टिकट नहीं मिला. इरशाद ने जिलाध्यक्ष अशोक यादव पर रुपये मांगने का आरोप लगाया.
इरशाद का कहना है कि डायरेक्ट रुपये नहीं मांगे गये, लेकिन उनका कहना है कि जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिना पैसे के कुछ नहीं होता. उन्होंने कहा कि पार्टी का वफादार सिपाही हूं. खेत से लेकर खलिहान तक साइकिल रैली निकाली, लेकिन पार्टी ने मां को टिकट नहीं दिया. इसलिए अब समाजवादी पार्टी का बहिष्कार करेंगे.
इरशाद ने अपने समर्थकों के साथ अलीगढ़ में सपा को हराने की ठान ली है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का अपमान किया गया है. वह अलीगढ़ में सपा के पार्षद प्रत्याशी के साथ मेयर को हराने का काम करेंगें. उन्होंने कहा कि आज पार्टी पर फर्जी समाजवादियों का कब्जा है.