निकाय चुनाव के पहले चरण के चुनाव में नाम वापसी आज

Update: 2017-11-09 01:18 GMT
लखनऊ - दूसरे चरण के नगरीय निकाय चुनाव के लिए बुधवार को हुई नामांकन पत्रों की जांच में एक हजार से अधिक नामांकन निरस्त किए गए। इसमें 3790 पदों के लिए 26 हजार से अधिक नामांकन हुए हैं। गुरुवार को भी नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद शुक्रवार 10 नवंबर को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की असली तस्वीर साफ होगी। दूसरे चरण में 25 जिलों के 189 नगर निकायों में चुनाव होने हैं। इसमें छह नगर निगम, 51 नगर पालिका परिषद व 132 नगर पंचायतें शामिल हैं। दूसरे चरण में 1.29 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसका मतदान 26 नवंबर को होगा। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच में एक हजार से अधिक नामांकन पत्र वैध नहीं पाए गए, इसलिए इन्हें निरस्त कर दिया गया।
 पहले चरण के चुनाव में नाम वापसी  
पहले चरण के चुनाव में नाम वापसी गुरुवार को होगी। इसमें 24 जिलों के 230 नगर निकायों में चुनाव होने हैं। कुल 4325 पदों के लिए 28 हजार से अधिक नामांकन हुए हैं। इनमें से करीब दो हजार नामांकन जांच में निरस्त हुए हैं। गुरुवार को नाम वापसी के बाद पहले चरण के प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो जाएगी। इस चरण का मतदान 22 नवंबर को होगा। इसमें 1.09 करोड़ मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 

Similar News