मुलायम के विरोध में बोलना पड़ा भारी, पंचायत अध्यक्ष पद का पूर्व घोषित टिकट कटा
आखिरकार समाजवादी पार्टी ने डासना नगर पंचायत के अध्यक्ष पद का अपना पूर्व घोषित टिकट काट दिया है. सपा ने पहले महताब कुरेशी की पत्नी परवीन को अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन अंतिम समय में फेरबदल करते हुए कद्दावर नेता और वर्तमान डासना चेयरमैन साजिद हुसैन की पुत्रवधू फौज़िया को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया.
जानकारी के मुताबिक महताब कुरैशी युवा नेता हैं और अखिलेश यादव के करीबी हैं. इसी के चलते उन्हें टिकट दिया गया. लेकिन जैसे ही टिकट की घोषणा हुई महताब ने समर्थकों को संबोधित करते हुए साजिद हुसैन और मुलायम सिंह यादव के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जोकि अखिलेश को अपने पिता के बारे में सुनना नागवार गुजरा.
इसके बाद महताब कुरैशी की पत्नी का टिकट काटकर साजिद हुसैन की बहू को दे दिया गया. जानकारों का कहना है कि महताब ने जो भाषण दिया था, उसका वीडियो अखिलेश ने देखा, जिसके बाद उन्होंने उम्मीदवार बदलने का फैसला लिया.