जौनपुर। खुटहन ब्लाक प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव के दरमियान जमकर बवाल हो गया है। एक तरफ सत्ता का जबरन दुरपयोग कर रहे है। गोली चलने की खबर आ रही है । हलांकि इस वारदात में किसी को हताहत होने की खबर नही है।
मालूम हो कि बीते 13 अक्टुबर को पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश सिंह के इशारे पर 109 बीडीसी सदस्यो में से 85 लोगो ने जिलाधिकारी को एक हलफनामा देकर ब्लाक प्रमुख सरजू देई यादव पर कई गम्भीर आरोप लगाया। डीएम ने इस मामले को जांच कराने के बाद 6 नवम्बर को एसडीएम शाहगंज की अध्यक्षता में अविश्वास बैठक बुलाने का आदेश दिया था। सुबह से ही दोनो तरफ से बीडीसी सदस्यो की छिना झपटी शुरू हो गया। जिसको लेकर दोनो तरफ से गाली गलौज मारपीट के साथ हवाई फायरिंग होने की वारदात हो गयी है। हलांकि मौके पर पहले से ही भारी पुलिस फोर्स तेैनात कर दिया गया है।