मालीपुर। समाजवादी युवजन सभा व लोहिया से अखिलेश तक के संयोजक सिद्धार्थ मिश्र ने मालीपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर भटौली में अग्निपीड़ितों की सुधि ली है। रविवार को सपा नेता ने गांव पहुंचकर पीड़ितों में राहत सामग्री का वितरण किया। खालिसपुर भटौली में दो दिन पूर्व लगी आग में कृष्ण कुमार यादव, मनीराम यादव व खुशीराम यादव पुत्रगण स्व. राम अवध यादव की घर गृहस्थी राख हो गई थी। पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। अग्निकांड में तबाह हो चुके लोगों की मजबूरी को देखकर युवा सपा नेता सिद्धार्थ मिश्र ने पीड़ित परिवार की तरफ सबसे पहले मदद के लिए हाथ बढ़ाया। पीड़ित महिलाओं को साड़ी, साल व अन्य सामग्री प्रदान किए। उन्होंने प्रशासनिक स्तर से मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता राम किशोर बारी व अन्य मौजूद रहे।
मालीपुर क्षेत्र के यादव का पूरा गांव में शुक्रवार दोपहर लगी आग से एक-एक करके तीन भाइयों के घर तबाह हो गए। उनमें रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद भी ग्रामीण आग को समय रहते काबू नहीं कर पाए। दमकल टीम ने आग बुझाई लेकिन तब तक घरों का सामान नष्ट हो चुका था। इस हादसे में करीब आठ की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।