किसान को लेकर एसएसपी से मिलने पहुंचे शिवपाल

Update: 2017-11-06 01:26 GMT
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक जसवंतनगर शिवपाल सिंह यादव रविवार को सैफई के एक पीड़ित किसान को अपने साथ लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंच गए। किसान शिवपाल के गांव सैफई का रहने वाला है। शिवपाल यादव ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार को कानून व्यवस्था में सुधार करने की जरूरत है।
सैफई निवासी किसान ओमपाल के साथ 27 अक्तूबर को देर शाम खेतों में आलू की मशीन को लेकर गांव के ही कुछ दबंगों ने मारपीट कर दी थी। घटना की शिकायत करने किसान सैफई थाना में गया था। पुलिस ने किसान की एफआईआर दर्ज नहीं की।
 किसान न्याय के लिए दर दर भटक रहा था। घटना की जानकारी शिवपाल यादव को होने पर वे किसान को अपने साथ लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। करीब 30-35 मिनट एसएसपी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान एसएसपी वैभव कृष्ण ने शिवपाल यादव को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि 27 अक्तूबर को शौकीन सिंह एवं विजय प्रताप नाम के दो किसानों से खेत पर विवाद हुआ था।
जिसमें ओमपाल सिंह की तरफ से यह आरोप लगाया गया कि उसकी तीन तोले की सोने की चेन लूट ली गई है। पुलिस ने जब इस पूरे मसले की जांच की तो जांच में चेन लूटने का आरोप स्पष्ट नहीं हो सका। थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच हेंवरा पुलिस चौकी को सौंप दी है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की है।

Similar News