समर्थन मांगने पहुंची 'मनीषा मौसी' तो शिवपाल बोले ....

Update: 2017-11-03 02:09 GMT
इटावा जसवंतनगर नगर पालिका चेयरमैन बनने के लिए एक किन्नर भी मैदान में है। मनीषा मौसी के नाम से फेमस इस किन्नर ने सैफई जाकर शिवपाल सिंह यादव से समर्थन मांगा है।
इटावा नगर के कोठी कैस्त रामलीला मडै़या निवासी किन्नर मनीषा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान विधायक शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात के दौरान कहा कि पालिका अध्यक्ष पद के लिए वही सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं। अब तक अनेक नर-नारी इस पद पर बैठकर काम कर चुके हैं। लेकिन किसी ने भी जन आंकाक्षाओं के अनुरूप कार्य नहीं कर पाया हैं। जिससे कस्बा की जनता के अंदर भारी हताशा व निराशा फैली हुई है।
ऐसे माहौल में एक किन्नर ही जनता को न्याय दिला सकता है। इस खातिर आप अपना समर्थन हमें दें। इस बात पर विधायक ने उससे कहा कि पर्चा भरो, चुनाव लड़ो और चुनाव लड़ने को हम किसी उम्मीदवार को नहीं रोक रहे हैं। उन्होंने उसे आर्शीवाद भी दिया।
उधर किन्नर मनीषा ने अपना चुनाव अभियान तेज कर दिया है। मनीषा ने बताया कि अगले सप्ताह तक आस पड़ोस के जनपदों से बड़ी संख्या में किन्नर कस्बा में आकर डेरा डालकर उसकी जीत के लिए प्रचार करेंगे।

Similar News