निःशुल्क बीज वितरण : विधायक डॉ.लीना तिवारी ने किसानों को किया बीज वितरण-जेपी यादव
मंडियाहूँ/जौनपुर। सरसों के प्रति रूझान बढ़ाने के लिए खंड कृषि कार्यालय होरैया में किसानों को निःशुल्क बीज वितरित किया जा रहा है। सरसों का बीज लेने के लिए पुरूषों के साथ-साथ महिला किसान भी कृषि कार्यालय पहुंच रही है। क्षेत्रीय विधायक डॉ.लीना तिवारी ने अपने हाथो से वितरण कर कार्यक्रम की शुरुवात किया। उनका का कहना है जो भी किसान बीज लेना चाहता है, उसे केवल अपना आधार कार्ड लेकर कार्यालय आना है।
खंड कृषि कार्यालय पर किसानों के लिए लिये भारी मात्रा मे बीज उपलब्ध है। जिसे किसान अपने आधार कार्ड की फोटो प्रति जमा करवाकर प्राप्त कर सकता है। बीज किसानों को निशुल्क दिया जा रहा है। जिसमें किसान को 25 किलो गेहूँ की बोरी दिया जा रहा है। सरसों का बीज लेने के लिए काफी संख्या में किसान आ रहे हैं। किसान सरसों के बीज को अपनी गेहूं की फसलों व अन्य फसलों के साथ भी लगा सकते हैं। जिससे उनको काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे खंड कार्यालय से बीज प्राप्त करें और अपने साथ एक आधार कार्ड की फोटो प्रति अवश्य लेकर आए।
इस मौके पर प्रबन्धक पवन तिवारी प्रतिनिधि डा श्यामदत्त दूबे, प्यारेलाल बिन्द, बिजय मिश्र, दिनेश तिवारी, दशरथ पाण्डेय, कार्यकर्ता समेत किसान उपस्थित रहे।