भारी परेशानी के बावजूद ऐसे भक्तों की संख्या भी हजारों में है जो यह न कर बैठे है कि दर्शन किए बिना वापस नहीं जाएंगे। आस्था और उत्साह से लबरेज बाबा बर्फानी के भक्तों को यात्रा रुकने का मलाल है। इन श्रद्धालुओं के जोश पर न तो घाटी के हालात का और न ही यात्रा रुकने से आ रही दुश्वारियों का कोई असर पड़ा है।
पवित्र गुफा तक पहुंचने के जुनून में भक्तों का कहना है मर जाएंगे, दर्शन किए बगैर वापस नहीं जाएंगे। राजस्थान से आए ग्रुप में शामिल महिला श्रद्धालु नीलम सोनी ने कहा दो दिन से भगवती नगर स्थित यात्री निवास में ठहरे हैं। चाहे बीस दिन ही क्यों न लग जाएं, दर्शन किए बिना वह लौटने वाली नहीं।
घाटी के हालात के सवाल का जवाब देते हुए नीलम सोनी ने कहा कि पत्थर की लकीर समझ लो, मर जाएंगे, दर्शन किए बगैर हरगिज वापस नहीं जाएंगे। एक प्रतिशत भी टेंशन नहीं है।
घाटी के हालात के सवाल का जवाब देते हुए नीलम सोनी ने कहा कि पत्थर की लकीर समझ लो, मर जाएंगे, दर्शन किए बगैर हरगिज वापस नहीं जाएंगे। एक प्रतिशत भी टेंशन नहीं है।