लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में सिंधी समाज के कार्यक्रम में भारत के जाने-माने वकील और राजनीतिज्ञ रामजेठमलानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।
इस कार्यक्रम में राम जेठमलानी ने कहा, प्रधानमंत्री ने जनता से अपना किया हुआ वादा पूरा नहीं किया और वह काला धन वापस नहीं ला पाए।
रामजेठमलानी ने कहा, मोदी ने देश की जनता को धोखा दिया है।
बता दें कि इससे पहले भी राम जेठमलानी इस बात पर अफसोस कर चुके हैं कि उन्होंने भाजपा और नरेंद्र मोदी को सपोर्ट किया। नरेंद्र मोदी को सपोर्ट करने को लेकर वह देश की जनता से माफी भी मांग चुके हैं। सिंधी समाज के इस कार्यक्रम में अमर सिंह भी मौजूद रहे।