अखिलेश यादव भले ही अपना जन्मदिन लंदन में मना रहे हों, लखनऊ में उनके मंत्रियों ने धूमधाम से उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया।
लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित सपा मुख्यालय पर सीएम के जन्मदिन का केक काटा गया।
बर्थडे मनाने क लिए मंत्री अरविंद सिंह गोप, अहमद हसन, राम गोविंद चौधरी, बलवंत सिंह रामूवालिया, गायत्री प्रजापति मौजूद रहे।
अखिलेश के मंत्रियों ने एक-दूसरे को केक खिलाया और एक-दूसरे के चेहरे पर लगाकर मस्ती भी की।
लखनऊ ही पूरे प्रदेशभर में यूपी के सीएम का जन्मदिन मनाया गया और इस मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने फल बांटे, रक्तदान किया और कैदी भी रिहा किए गए।
बता दें कि यूपी के सीएम अखिलेश यादव आज 43 साल के हो गए हैं और वह पत्नी डिम्पल यादव और बच्चों के साथ पांच दिन की छुट्टियों पर लंदन गए हैं।