कल मंत्रिमंडल में फेरबदल कर सकते हैं पीएम मोदी, अशोका हॉल में चल रही तैयारी

Update: 2016-06-29 09:22 GMT
गुरुवार(30 जून) को राष्ट्रपति भवन के अशोका हॉल में होने वाली मीटिंग में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।बीजेपी अपनी सरकार के दो साल पूरे होने के बाद अब अपने मंत्रीमंडल में बदलाव की तैयारी कर रही है।

माना जा रहा है कि गुरुवार (30 जून) को पीएम मोदी अपने कैबिनेट में नए मंत्रियों को शामिल करने के साथ-साथ कुछ नेताओं का कद बढ़ा सकते हैं। इसके लिए राष्ट्रपति भवन में तैयारियां भी चल रही हैं। कार्यक्रम के लिए अशोका हॉल को तैयार किया जा रहा है।

कार्यक्रम के मुताबिक, अशोका हॉल में चाय के प्रोग्राम के बाद कॉउंसिल की मीटिंग होगी। इस मीटिंग में मंत्रियों द्वारा किए गए काम को देखा जाएगा। इसके बाद फिर 4 बजे दोबारा एक मीटिंग होगी।

इससे पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी, उत्तराखंड और पंजाब के चुनाव को देखते हुए मंत्रीमंडल में ज्यादातर मंत्री इन्हीं राज्यों से हो सकते हैं। हालांकि, बड़े मंत्रालयों को लेकर शायद ही कोई बदलाव हो लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस फेरबदल के दौरान क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन को बरकरार रखेंगे।

Similar News