ब्राह्मण युवजन सभा के प्रदेश सचिव मनीष तिवारी की हत्या मासूम बच्ची पर गंदी नजर डालने पर बच्ची के मां-बाप ने की थी। पुलिस ने बच्ची के मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हिरासत में बच्ची की मां ने बताया कि मनीष उसकी छोटी सी बेटी पर गंदी नजर रखता था।
ब्लैकमेल करता था, रुपये मांगता था। उससे त्रस्त आ चुकी थी। इसलिए एक दिन घर बुलाकर उसे मार डाला। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल मुंगरी, सिलबट्टा, दुपट्टा और लाश ठिकाने लगाने में इस्तेमाल कार बरामद कर ली है। पुलिस हिरासत में हत्यारोपी महिला ने कहा कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है, मनीष रावण था और मैंने उसका वध किया है।
बताते चलें कि 3 जून को चकेरी में एक युवक की हाथ-पैर बंधी लाश मिली थी। उसकी शिनाख्त अगले दिन मकरावटगंज निवासी सपा ब्राह्मण युवजन सभा के प्रदेश सचिव मनीष तिवारी के रूप में हुई थी। मनीष की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने कौशलपुरी निवासी महिला लवली सिंह (35) और उसके पति संदीप सिंह (37) से पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हो गया।
बुधवार को एसपी पश्चिम सचिंद्र पटेल ने प्रेसवार्ता में बताया कि संदीप सिंह घर से ही शेयर ट्रेडिंग का काम करता था लेकिन पिछले कुछ समय से उसका काम ठीक नही चल रहा था। मनीष तिवारी का संदीप के घर आना-जाना था।
लवली से भी पहचान थी। बाद में मनीष, लवली को कुछ फोटो और पति की एक वीडियो क्लिप का भय दिखाकर ब्लैकमेल करके पैसे वसूलता था। पुलिस के मुताबिक 2 जून को शाम 4 बजे मनीष लवली के घर आया और फोटो, वीडियो क्लिप के बदले में एक लाख रुपये और जेवर मांगने लगा।
बताते चलें कि 3 जून को चकेरी में एक युवक की हाथ-पैर बंधी लाश मिली थी। उसकी शिनाख्त अगले दिन मकरावटगंज निवासी सपा ब्राह्मण युवजन सभा के प्रदेश सचिव मनीष तिवारी के रूप में हुई थी। मनीष की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने कौशलपुरी निवासी महिला लवली सिंह (35) और उसके पति संदीप सिंह (37) से पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हो गया।
बुधवार को एसपी पश्चिम सचिंद्र पटेल ने प्रेसवार्ता में बताया कि संदीप सिंह घर से ही शेयर ट्रेडिंग का काम करता था लेकिन पिछले कुछ समय से उसका काम ठीक नही चल रहा था। मनीष तिवारी का संदीप के घर आना-जाना था।
लवली से भी पहचान थी। बाद में मनीष, लवली को कुछ फोटो और पति की एक वीडियो क्लिप का भय दिखाकर ब्लैकमेल करके पैसे वसूलता था। पुलिस के मुताबिक 2 जून को शाम 4 बजे मनीष लवली के घर आया और फोटो, वीडियो क्लिप के बदले में एक लाख रुपये और जेवर मांगने लगा।