लखनऊ: उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 11 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए अमर सिंह समेत समाजवादी पार्टी (सपा) के 7 उम्मीदवारों ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया। राज्यसभा उम्मीदवारों के साथ ही विधान परिषद की 13 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए सपा के 8 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। राज्य सभा के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में अमर सिंह, बेनी प्रसाद वर्मा, संजय सेठ, सुखराम सिंह यादव, रेवती रमण सिंह, विशम्भर निषाद और सुरेंद्र नागर शामिल हैं। विधानपरिषद के सपा प्रत्याशियों में बलराम यादव, बुक्कल नवाब, शतरुद्र प्रकाश, यशवंत सिंह, रामसुन्दर दास निषाद, जगजीवन प्रसाद, कमलेश पाठक और रणविजय सिंह ने पर्चा दाखिल किया। सपा ने सुरेंद्र नागर को अरविंद प्रताप सिंह के स्थान पर उम्मीदवार बनाया है। नागर के नाम की कल देर शाम घोषणा की गई थी। इससे पहले अरविंद प्रताप सिंह उम्मीदवार घोषित किए गए थे। अमर सिंह अपने परिवार के साथ नामांकन दाखिल करने आए थे, हालांकि नामांकन के समय अमर सिंह की अति निकट और अपने जमाने की मशहूर अदाकारा जयाप्रदा का दिखाई नहीं पडऩा चर्चा का विषय बना रहा।
विधानसभा के प्रमुख सचिव और पीठासीन अधिकारी प्रदीप कुमार दुबे के अनुसार सभी उम्मीदवारों ने 2-2 सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया है। बहुजन समाज पार्टी ने सतीश मिश्रा और अशोक सिद्धार्थ को राज्यसभा के लिए जबकि अतर सिंह राव, दिनेश चन्द्रा और सुरेश कश्यप को विधानपरिषद का उम्मीदवार घोषित किया है। बसपा अपने उम्मीदवारों का आगामी 28 मई को नामांकन करवा सकती है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अभी अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। चुनाव की अधिसूचना कल जारी हुई थी। नामांकन प्रक्रिया 31 मई तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच एक जून को होगा जबकि 3 जून को नाम वापस लिए जा सकेंगे। उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है लेकिन यदि आवश्यकता हुई तो राज्यसभा के लिए 11 और विधान परिषद के लिए 10 जून को मतदान कराया जाएगा। नतीजे उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे।