फिल्म अभिनेता एवं निर्देशक संजय खान के प्रस्तावित दुनिया के सबसे बड़े थीम पार्क पर यूपी सरकार पूरी तरह से मेहरबान है। पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए बनने वाले इस प्रोजेक्ट पर सरकार ने रियायतों की बरसात कर दी है। सरकार ने भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया में स्टांप ड्यूटी पर शत प्रतिशत छूट के साथ-साथ पार्क के संचालन को भी 15 वर्ष तक मनोरंजन कर से मुक्त रखा है।
गौरतलब है कि संजय खान कुबेरपुर के पास करीब 1000 एकड़ भूमि पर लगभग 10,000 करोड़ रुपये की लागत से सिटी थीम पार्क का निर्माण करेंगे। इस परियोजना के लिए यूपीएसआईडीसी (उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम) को नोडल एजेंसी बनाया गया है। 2013 से योजना पर काम शुरू हुआ था लेकिन अभी तक धरातल पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।
अब सरकार योजना को लेकर गंभीर हुई है और जल्द इस पर काम शुरू कराना चाहती है। योजना को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने प्रमुख सचिव पर्यटन की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है जिसमें प्रमुख सचिव/सचिव संस्कृति विभाग, प्रमुख सचिव शहरी नियोजन और प्रबंध निदेशक यूपी पर्यटन विकास निगम को सदस्य बनाया गया है। यह टीम सभी बाधाओं को दूर करेगी।
परियोजना पर जल्द काम शुरू हो इसलिए सरकार ने भूमि के हस्तांतरण पर लगने वाली स्टांप ड्यूटी में शत प्रतिशत छूट दी है। इसके साथ ही प्रोजेक्ट के निर्माण की अवधि 10 वर्ष (जो भी कम हो) में आयातित की जाने वाली निर्माण सामग्री पर लगने टैक्स फ्री कर दिया है।
अब सरकार योजना को लेकर गंभीर हुई है और जल्द इस पर काम शुरू कराना चाहती है। योजना को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने प्रमुख सचिव पर्यटन की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है जिसमें प्रमुख सचिव/सचिव संस्कृति विभाग, प्रमुख सचिव शहरी नियोजन और प्रबंध निदेशक यूपी पर्यटन विकास निगम को सदस्य बनाया गया है। यह टीम सभी बाधाओं को दूर करेगी।
परियोजना पर जल्द काम शुरू हो इसलिए सरकार ने भूमि के हस्तांतरण पर लगने वाली स्टांप ड्यूटी में शत प्रतिशत छूट दी है। इसके साथ ही प्रोजेक्ट के निर्माण की अवधि 10 वर्ष (जो भी कम हो) में आयातित की जाने वाली निर्माण सामग्री पर लगने टैक्स फ्री कर दिया है।