RBI गवर्नर देश के लिए सही नहीं, इनकी जल्द छुट्टी करो-स्वामी

Update: 2016-05-12 07:55 GMT






सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि राजन के  उठाए कदमों से जिसमें ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी और मुद्रास्फीति पर रोक है, देश को इस वजह से नुकसान उठाना पड़ रहा है। उनके इस करम से बेरोजगारी बढ़ गई है। राजन को जितना जल्दी हो सके विदेश भेज देना चाहिए

उल्लेखनीय है कि RBI के गवर्नर रघुराम राजन और केंद्र में बीच कई मुद्दों को लेकर टकराव हुआ है, जिसमें अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने RBI से लोन लेने वालों की लिस्ट मांगी थी, जिसमें रिजर्व बैंक ये कह रहा है कि ऐसा करने पर लोन लेने वालों की गोपनीयता जाहिर होगी।


Similar News