जौहर यूनिवर्सिटी आतंकियों का अड्डा है- साध्वी प्राची

Update: 2016-05-07 12:41 GMT
साध्वी प्राची ने एक बार फिर यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान पर हमला बोला है. आजम खान के साधु संतो पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी आतंकियों का अड्डा है और उसमें आतंकियों को संरक्षण दिया जाता है.

उन्होंने कहा की उनकी यूनिवर्सिटी का नाम ही जौहर है और जौहर ने कहा था कि मेरी लाश पाकिस्तान में दफनाई जाए. उन्होंने कहा की यूपी सरकार ने आजम खान को साधु संतो के अपमान करने के लिए छोड़ रखा है ऐसे मंत्री को तो जेल में डाल देना चाहिए.

 

इसके साथ ही उन्होंने नसीमुद्दीन द्वारा अपनी गाड़ी धुलवाने पर कहा कि नसीमुद्दीन को पानी की बर्बादी नहीं करनी चाहिए. वहीं दूसरी तरफ साक्षी महाराज द्वारा एक लड़की की जींस खुलवाकर जख्म देखने वाले मामले पर उन्होंने कहा कि एक बाप अपनी बेटी का जख्म देख सकता है.

Similar News