आज़म जलवे बिखेरने में स्टेट के सीएम व गवर्नर को भी मात दे रहे

Update: 2016-05-03 02:18 GMT
गोरखपुर। कहने को वह प्रदेश के नगर विकास मंत्री है लेकिन जलवे बिखेरने में स्टेट के सीएम व गवर्नर को भी मात दे रहे है। ये हम नही बल्कि उनकी आगवानी में जुटे सरकारी अमले की चाक चौबन्दी बता रही है। क्योंकि इस भीषण गर्मी में जहाँ पानी की किल्लत को देखते हुए उसे बचाने की कोशिशें की जा रही है। वहीँ साहब के आने में सड़कों को साफ़ सुथरा दिखाने के लिए नगर निगम टैंको से पानी ढोकर सड़कों को धोया जा रहा है। साथ ही उनके आवागमन वाले मार्गों को भी अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए लगातार युद्ध स्तर पर कार्रवाई चल रही है।

दरअसल 3 मई को जनपद के मियां साहब एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में एक जलसे के कार्यक्रम में प्रदेश के नगर विकाश मंत्री मो आज़म खान को बतौर चीफ गेस्ट अपीयर करना है। हालाँकि पार्टी में भी उनकी गिनती कद्दावर और कड़क लोगो में होती है। उनके अपीयरेंस की खबर सुनते ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के हलक सुख गए है। क्योंकि ज्योही कोई कमी दिखी नही कि सम्बंधित का पत्ता साफ़ होना तय है।

होर्डिंग्स पोस्टर्स से पटा शहर

सड़क मार्ग से लखनऊ से आकर उन्हें सर्किट हाउस में ठहरना है। इसके बाद वहां से बक्सीपुर स्थित एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में जलसा में शिरकत करना है। जिसे देखते हुए गोरखपुर में उनकी लाबी के नेता सम्बंधित मार्गो पर मंत्री के अट्रेक्टिव फोटो वाले बैनर, पोस्टर से हर होर्डिंग, दिवार काबिज कर रखे है। हालाँकि इसके लिए नगर निगम से लीगली परमिट लेना होता है लेकिन शायद ये कहना गलत नहीं होगा कि जब सैंया भये कोतवाल तो फिर डर काहे का। तो विभाग उन्ही का और सत्ता भी उन्ही की तो परमिट की बात बेमानी सी लगती है।

रोड डिवाइडर किये जा रहे कलर

मंत्री जी के आगमन वाले रास्ते से सर्किट हाउस और वहाँ से पैडलेगंज, अम्बेडकर चौराहा होते हुए बक्सीपुर तक की सड़क और उसपर बने रोड डिवाइडर पर दागों को हटाने के लिए पेंटरों को लगाकर बाकायदा युद्ध स्तर पर रंग रोगन किया जा रहा है।

आवारा पशुओं से कैसे निपटेगा निगम

जिले की सड़को पर हमेशा आवारा पशुओं का कब्जा रहता है। ऐसे में सम्बंधित विभागीय मंत्री का आवागमन पशुओं के सर्वाधिक कब्जे वाले रोड से ही हो रहा है। ऐसे में लगता है कि 3 मई को ऐसे पशुओं को रोकने के लिए निगम के सफाई कर्मी डंडा लेकर रोड पर ही मुस्तैद रहेंगे। हॉलाकि इसके लिए पहले ही सीडीओ ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर उस दिन पशु मालिकों को अपने मवेशी न छोड़ने की हिदायत भी दे रखी है।

Similar News