आज अपर्णा यादव के लिए वोट मांगेंगे अखिलेश यादव

Update: 2017-02-16 08:42 GMT
लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज लखनऊ कैंट विधानसभा सीट पर छोटे भाई की पत्नी अपर्णा यादव के लिए प्रचार करेंगे. अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव कल ही अपर्णा के लिए प्रचार कर चुकी हैं. पहली बार राजनीतिक मैदान में उतरी अपर्णा यादव की टक्कर बीजेपी की रीता बहुगुणा से है. बहुगुणा कांग्रेस से बीजेपी में आई हैं.

गौरतलब है कि लखनऊ में कल मुलायम की दोनों बहुएं पहली बार मंच पर एक साथ दिखीं थी. बड़ी बहू डिंपल ने लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ रही छोटी बहू अपर्णा के लिए प्रचार किया. मुलायम ने लखनऊ में बहू अपर्णा के लिए वोट मांगे. उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि 'अपर्णा को जिताओ. मेरी इज्जत का सवाल है.'
मुलायम सिंह की छोटी बहू 26 साल की अपर्णा यादव लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार हैं. इसी लखनऊ कैंट इलाके में अपर्णा का जन्म हुआ और इसी इलाके से वो विधायक बनकर राजनीतिक पारी शुरू करने की तैयारी कर रही हैं. शास्त्रीय संगीत में निपुण अपर्णा मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली हैं. इनके पिता अरविंद सिंह बिष्ट बड़े पत्रकार रहे हैं.

Similar News