बलदेव : तुलसी राम :- कस्बा बलदेव के रीढा पोखर पर नगर पंचायत बलदेव के कर्मचारी सुरेष चंद्र पुत्र विरजो द्वारा पोखर पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है; इस सम्बन्ध में नगर पंचायत बलदेव के अधिषासी अधिकारी द्वारा उक्त कर्मचारी को दो बार नोटिस दिया है जिसमें उससे कहा कि उक्त अवैध निर्माण कार्य को तत्काल रोक कर बने हुये निर्माण कार्य को तत्काल गिरा दें अन्यथा सख्त कार्यवाही की जायेगी; ज्ञात रहे बलदेव में रीढा पोखर पर अवैध कब्जा करने का सिलसिला काफी समय से चल रहा है नगर पंचायत इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है; जिससे पोखर का स्वरूप् छोटा होता जा रहा है; स्थानीय लोगों ने इस सम्बंध में जिलाधिकारी से अवैध कब्जाधारकों के कब्जे को हटाने व जो निर्माण कार्य हो चुके है उनकों तत्काल गिराने की कार्यवाही करने की मांग की है; जिससे पोखर का स्वरूप पुराना मिल सकें;