शाहजहाँपुर, चुनाव आयोग की अनुमति से अधिक वाहनों को लेकर चल रहे शाहजहाँपुर के प्रत्याशी को आज महंगा पड़ गया। चुनाव आयोग ने जैसे ही इसे पकड़ा, उनके 5 वाहनों को पुलिस ने सीज कर दिया। इस पर प्रत्याशी ने अपने समर्थकों को भेज कर उपद्रव करवाना शुरू किया। इन कार्यकर्ताओं ने वाहनों को छुड़ाने के लिए पुलिस वालों से बदतमीजी की, हाथापाई पर उतर आए, इसके बाद पुलिस ने भी अपना मोर्चा खोलते हुए जैसे ही पीटना शुरू किया, सभी भाग खड़े हुए।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव