व्यापम घोटाले मे शामिल छात्रों को राहत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार, दाखिले किए रद्द

Update: 2017-02-13 07:27 GMT

भारत के उच्चतम न्यायालय ने आज अपने फैसले के कारण समाज मे एक नजीर कायम कर दिया है। अपने फैसले मे मा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि व्यापम घोटाले मे शामिल जितने भी छात्रों को दाखिले मिले हैं, उन सभी के दाखिले तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाते हैं। ऐसे छात्रों की संख्या 634 बताई गई है। तीन जजों की बेंच ने पूरे मामले की सुनवाई करते हुए यह फैसला दिया है।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News