एक भी कौड़ी मोदी विदेश से नहीं ला पाये – शिवपाल

Update: 2017-02-12 13:09 GMT

इटावा, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जसवंत नगर विधान सभा के सपा के अधिकृत उम्मीदवार शिवपाल सिंह यादव ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के रजमउबनकटीमलूपुरनगला हरेरामनगरकुरसेनाधरवारनगला नत्थूहरचन्दपुर और नगला बहादुर आदि गांवों का दौरा किया । वे हर गाँव मे अपने समर्थकों के साथ घर-घर गए, और लोगों से वोट देने की अपील की । हर एक गाँव मे आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुये शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि दूसरे दलों से चुनाव लड़ रहे लोग केवल बरसाती मेंढक हैं। केवल चुनाव के समय ही दिखाई देते हैं। हमारे प्रधानमंत्री ने विदेशों से काला धन लाकर देशवासियों के खातों में जमा करने को कहा था। आप लोग बताइये कितना काला धन वह विदेश से ला पाये। उन्होंने कहा कि काला धन केवल पूंजीपतियों और नम्बर दो का काम करने वालों के पास होता है,किसानों के पास तो काला धन होता ही नहीं लेकिन प्रधानमंत्री ने पूरे देश के लोगों को बैंकों के बाहर लाइन में लगा दिया। उन्होंने नौजवानों को नौकरी देने का भी वायदा किया था। कितनों को नौकरी दी। विधान परिषद सदस्य अशोक वाजपेईदेवरिया के पूर्व सपा जिलाध्यक्ष गेंदालाल व शिवपाल सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्टीय अध्यक्ष अमित जानी समेत कई जनपदों से आये लोग भी शिवपाल सिंह यादव के साथ रहे और उनके पक्ष में वोट देने की अपील की।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News