कलराज मिश्रा के चुनावी तीर, जाने यहाँ

Update: 2017-02-12 07:25 GMT

लखनऊ, भाजपा प्रदेश कार्यालय पर अभी –अभी भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री कलरज मिश्रा ने प्रेस कान्फ्रेंस की। उन्होने इस प्रेस मे क्या-क्या तीर छोड़े, क्या – क्या वादे किए। आइये उसे बिन्दुवार जानते हैं –

 

1.    सपा आपराधिक मानसिकता की पार्टी – भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी आपराधिक मानसिकता की पार्टी है। इस चुनाव मे जनता उसे सबक सिखाएगी।

2.     

3.    सपा का काम नहीं, कारनामा बोलता है – भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश यादव का काम नहीं, उनका कारनामा बोलता है। इस प्रदेश की जनता उनके कई कारनामों की शिकार भी हुई है, गवाह भी है। उसे तो एक मौके की तलाश थी, जो इस चुनाव के रूप मे मिल गया है।

 

4.    सपा से जनता का मोहभंग - भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी से इस प्रदेश की जनता का मोहभंग हो गया है। इस समय वह पूरी तरह से भाजपा के साथ है।

 

5.     उत्तर प्रदेश की जनता मोदी के साथ – भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को अपने प्रधानमंत्री एवं नेता नरेंद्र मोदी पर विश्वास है कि वे किसी भी हालत मे उसके साथ गलत नहीं होने देंगे और न करेंगे ।

 

6.    हर तबके लिए काम – भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हमारी सरकार सत्ता मे आई तो हम बिना किसी भेदभाव के हर तबके के लिए काम करेंगे।

 

7.    भाजपा की उज्ज्वला योजना – भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की उज्ज्वला योजना से ही इस प्रदेश को बहुत लाभ हुआ है। इसका भी फायदा इस चुनाव मे भाजपा को मिलेगा।

 

8.    रोजगार के लिए लघु उद्योग लगाने का वायदा – भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस लघु मंत्रालय मेरे पास है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि यहाँ अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न हों, इसके लिए मैं छोटे-छोटे उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिये आमंत्रित करूंगा ।

 

9.    हर जिले मे स्किल डेव्लपमेंट सेंटर – भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हमारी सरकार आई, तो हम हर जिले मे स्किल डेव्लपमेंट का सेंटर खोलेंगे । जिससे युवाओं की मेधा मे वृद्धि होगी। और उन्हे रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे ।

 

10. कानून व्यवस्था दुरुस्त करने का वायदा – भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय प्रदेश की कानून व्यवस्था बहुत खराब है। उसे दुरुस्त करने का काम भी हम करेंगे ।

 

11. गठबंधन पराजित मानसिकता की उपज – भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन उनकी पराजित मांसकिता की उपज है। लेकिन उससे भाजपा के विजय रथ पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

 

12. मुस्लिम समाज भाजपा के साथ – भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज भी हमारे साथ है। इसको लेकर जनता मे गलतफहमी फैलाये जाने का काम किया जा रहा है।

 

13. सबका साथ, सबका विकास –  भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हम तो सबसे साथ और सबके विकास मे विश्वास करने वाले लोग हैं। यदि हमारी सरकार सत्ता मे आई, तो इसी सूत्र वाक्य के आधार पर काम करेगी।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News