भाजपा से नाराज चल रहे पूर्व सांसद चंद्रभूषण सिंह उर्फ मुन्नू बाबू मोदी का दामन छोड़ कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। अपने समर्थकों के साथ उन्होने एक चुनावी सभा मे बोलते हुए भाजपा से हुए अपने मोहभंग का बयान करते हुए उन्होने कहा कि अखिलेश ने जिस हिसाब से उत्तर प्रदेश का विकास किया है, उससे मैं बहुत प्रभावित हूँ, और तमाम सब्जबाग दिखाने के बाद भी मोदी ने एक भी वायदा पूरा नहीं किया। इस कारण मैं अखिलेश को मजबूत करने के लिए समाजवादी पार्टी मे शामिल हो रहा है। और अपने समर्थकों एवं चाहने वालों से अपील करता हूँ कि आप सभी सपा के पक्ष मे माहौल बनाने के लिए तन मन से जुट जाएँ ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव