कानपुर, मतदाता जागरूकता रैली मे भाग लेने वाले बच्चों के गुब्बारे मे हवा भरते समय एक सिलेन्डर ब्लास्ट हो गया, जिससे एक अधेड़ की मौत हो गई और के व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया है। यह घटना ग्रीन पार्क के बगल की गली मे हुआ है। बताया जाता है कि यहाँ पर मतदाता जागरूकता रैली मे भाग लेने के लिए लड़कियां आई थी, जिनके हाथों मे गुब्बारे हों, तो लोगों का आकर्षण इस यात्रा के प्रति बढ़ेगा, इसलिए गुब्बारों मे हवा भरवाई जा रही थी, इसी समय यह घटना घटी ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव