लोकतन्त्र सेनानियो ने अभय सिंह और जय शंकर पांडे को जिताने की अपील की

Update: 2017-02-11 14:22 GMT

फ़ैज़ाबाद, आज एक मीटिंग करके लोकतन्त्र सेनानियों ने गोशाई गंज के विधायक अभय सिंह और कटहरी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की अपील की। लोकतन्त्र सेनानियों ने यह निश्चय किया कि इस क्षेत्र का विकास अखिलेश सरकार मे ही संभव है, इसलिए वे भी इन दोनों नेताओं के पक्ष मे मतदान करने की अपील करेंगे ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News