मेरी सरकार आई तो माफिया और गुंडे होंगे सलाखों के पीछे

Update: 2017-02-10 12:58 GMT
मुरादाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि अगर बसपा की सरकार आती है तो माफिया और गुंडे सलाखों के पीछे होंगे. वहीं मायावती ने आज जनता से वादा किया कि उनकी सरकार आई तो कहीं से कोई पलायन नहीं होगा और महिला कर्मचारियों को उनके घर के पास तैनाती दी जाएगी.
उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने गरीब मजदूरों के लिए कुछ नहीं किया. केंद्र की गलत नीतियों से लोगों में भारी आक्रोश भी है. बीजेपी के सारे वादे हवा- हवाई साबित हुए है. बीजेपी ने अपने वादों का एक चौथाई काम भी पूरा नहीं किया है. पीएम के नोटबंदी वाले फैसले पर गरजते हुए कहा कि उनके इस फैसले से न जाने कितने लोग बेरोजगार हुए है.
मायावती ने जनसभा में सपा पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि सपा के दोनों खेमे एक दूसरे को हराएंगे.उन्होंने जनता से अपील की वह बीजेपी द्वारा जारी हुए घोषणापत्रों के बहकावे में ना आए. बीजेपी अगर सत्ता में आई तो जनपीड़ा के मुद्दे पनपेंगे.
उन्होंने कहा राज्य में बसपा की सरकार आने से गुंडाराज का सफाया किया जाएगा. जेल में बंद निर्दोष लोगों की तत्काल सुनवाई की जाएगी. किसानों को उनकी फसलों पर उचित दाम भी दिया जाएगा. इसके साथ ही बदले हुए जिलों और योजनाओं के नामों में बदलाव भी किए जाएंगे.
वहीं बेरोजगारों को रोजगार के साथ ही उन्हें लैपटॉप और मोबाइल की जगह आर्थिक मदद दी जाएगी.

Similar News