पत्थर वाली पार्टी ने भाजपा के संघ कई बार रक्षाबन्धन त्योहार मनाया है – अखिलेश यादव
पीलीभीत मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पत्थर वाली सरकार ने कई बार भाजपा के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया है। आप लोग कई बार उनके झांसे मे आ गए। अभी चुनाव मे वे दूसरे से वे लड़ते हुये दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनकी चुनाव बाद की डील पहले ही फाइनल हो चुकी है। इसलिए इस पत्थर वाली सरकार से सावधान रहना। इनके झांसे मे मत आ जाना। हमने जिसे टिकट दिया है, उसे वोट देकर जिता देना। यही अपील है ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव