मेंहदावल : पप्पू निषाद के स्थान पर जयराम पांडेय बने सपा उम्मीदवार

Update: 2017-02-10 02:20 GMT
समाजवादी पार्टी ने देवरिया की सलेमपुर, जौनपुर की केराकत और संतकबीरनगर की मेंहदावल सीट पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं जबकि वाराणसी की शिवपुर व संतकबीरनगर की खलीलाबाद सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। मऊ की मधुबन सीट सपा ने समझौते में कांग्रेस को दे दी है।
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से सलेमपुर में मनबोध प्रसाद के स्थान पर विजय लक्ष्मी गौतम, केराकत सीट पर गुलाब चंद्र सरोज के स्थान पर संजय सरोज तथा संतकबीरनगर की मेंहदावल सीट पर लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद के स्थान पर जयचंद उर्फ जयराम पांडेय को उम्मीदवार बनाया गया है।

वहीं शिवपुर से आनंद मोहन उर्फ गुड्डू यादव तथा खलीलाबाद से जावेद अहमद को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

चौधरी ने बताया कि मऊ जिले की मधुबन सीट पर सुमित्रा यादव की उम्मीदवारी निरस्त करते हुए सपा ने यह सीट कांग्रेस को दे दी है।

Similar News