बाराबंकी समाजवादी पार्टी मे मची कलह, कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार वर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष को भेजा अपना इस्तीफा
बाराबंकी के जिला अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को भेज दिया है। उन्होने अपने पत्र मे उल्लेख करते हुये कहा है कि वे दो बार समाजवादी पार्टी की जिला इकाई मे महासचिव पद पर रहे चुके हैं। तीसरी बार उन्हे कोषाध्यक्ष बनाया गया है। लेकिन गत कुछ दिनों से जिला अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह लगातार उनके साथ दुर्व्यवहार करके अपमानित कर रहे हैं। जिसके कारण वे उनके साथ काम नहीं कर सकते। लेकिन वे बाराबंकी की सभी विधानसभाओं मे सपा प्रत्याशियों के पक्ष मे काम करते रहेंगे । यह प्रेस विज्ञप्ति उन्होने जनता की आवाज के संपादक के वाट्स अप पर भेजी है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव