चिदंबरम से विमान खरीद मामले में हुई 6 घंटे पूछताछ

Update: 2020-01-03 13:38 GMT

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम से शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करीब 6 घंटे पूछताछ की. ईडी ने चिदंबरम से एयर इंडिया द्वारा विमान खरीद सौदे को लेकर पूछताछ की. इससे पहले ईडी ने पी चिदंबरम को एयर इंडिया के 111 विमानों की खरीद के संबंध में 23 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन उन्हें 20 अगस्त को आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था.

तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद चिदंबरम से यह पहली बार पूछताछ हुई है. चिदंबरम तिहाड़ जेल से 1 महीने पहले ही रिहा हुए हैं. उन्हें INX मीडिया मामले में जमानत मिली थी.

क्या है आरोप

सूत्रों का दावा है कि मामले की जांच करते समय, यह पता चला था कि खरीरदारी के लिए फाइल को पी चिदंबरम से मंजूरी मिली और जांचकर्ताओं के लिए सौदे के संबंध में उनसे पूछताछ करना आवश्यक हो गया. एयरबस से 43 विमान खरीदने का करार 2009 में पी चिदंबरम की अगुवाई में मंत्रियों के एक पैनल ने तय किया था. इसी सौदे को लेकर ईडी पूर्व विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल से तीन बार पूछताछ कर चुकी है.

ईडी के अनुसार, जब एयरबस से 43 विमान खरीदने का प्रस्ताव कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) को भेजा गया था, तो एक शर्त थी कि विमान निर्माता को प्रशिक्षण सुविधाएं और MRO (रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल) केंद्रों का निर्माण करना होगा. इसकी लागत 175 मिलियन अमरीकी डालर होगी. लेकिन बाद में, जब विमान खरीदने का ऑर्डर दिया गया तो ये क्लॉज हटा लिया गया.

Similar News