BCCI–BCB टकराव में ICC की मुश्किलें बढ़ीं, बांग्लादेश ने भारत में T20 वर्ल्ड कप खेलने से किया इनकार
रिपोर्ट : विजय तिवारी
ढाका/नई दिल्ली।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच उपजा ताजा विवाद अब केवल आईपीएल तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसका असर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर और ICC के बड़े टूर्नामेंट तक पहुंच गया है। बांग्लादेश ने स्पष्ट कर दिया है कि मौजूदा हालात में वह भारत में प्रस्तावित ICC T20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों में हिस्सा लेने को तैयार नहीं है।
इस पूरे घटनाक्रम की जड़ मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से बाहर किया जाना माना जा रहा है। आईपीएल मिनी-ऑक्शन 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी बने। हालांकि, बाद में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सुरक्षा और मौजूदा कूटनीतिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए उन्हें भारत में खेलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। इसके बाद KKR ने आधिकारिक रूप से उन्हें टीम से अलग कर दिया।
बांग्लादेश सरकार और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इस फैसले को खिलाड़ियों की सुरक्षा से जोड़ते हुए गंभीर चिंता जताई। बांग्लादेश खेल मंत्रालय का कहना है कि भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित माहौल को लेकर आश्वासन नहीं मिल पाया है। इसी कारण बांग्लादेश ने न सिर्फ भारत में T20 वर्ल्ड कप खेलने से इनकार किया, बल्कि वेन्यू बदलने की मांग भी सामने रखी है।
सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश ने अपने यहां आईपीएल मैचों के टीवी और डिजिटल प्रसारण को लेकर भी पुनर्विचार करने का संकेत दिया है। यदि ऐसा होता है, तो इसका असर आईपीएल की अंतरराष्ट्रीय व्यूअरशिप और व्यावसायिक हितों पर भी पड़ सकता है।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सामने मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक ओर उसे टूर्नामेंट की समय-सारिणी और मेजबानी को लेकर स्थिरता बनाए रखनी है, वहीं दूसरी ओर दो सदस्य देशों के बीच बढ़ते मतभेद को भी सुलझाना है। ICC के लिए यह मामला सिर्फ खेल आयोजन का नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संतुलन और निष्पक्षता बनाए रखने की चुनौती बन गया है।
विवाद के बीच BCB ने यह स्पष्ट किया है कि टीम की तैयारियों पर असर नहीं पड़ने दिया जाएगा। बोर्ड ने आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए लिटन दास की कप्तानी में 15 सदस्यीय बांग्लादेशी टीम की घोषणा कर दी है। हालांकि, टीम कहां और किन परिस्थितियों में अपने मुकाबले खेलेगी, इस पर अंतिम फैसला ICC के हस्तक्षेप के बाद ही संभव माना जा रहा है।
एक खिलाड़ी को लेकर शुरू हुआ विवाद अब भारत-बांग्लादेश क्रिकेट संबंधों, आईपीएल के व्यावसायिक हितों और ICC के वैश्विक टूर्नामेंट की साख से जुड़ गया है। आने वाले दिनों में ICC, BCCI और BCB के बीच होने वाली बातचीत यह तय करेगी कि यह टकराव किस दिशा में आगे बढ़ता है।