अधिक से अधिक लगवायें वैक्सीन-एसडीएम

Update: 2021-06-11 14:26 GMT


गोष्ठी के माध्यम से ग्रामीणों को किया जागरूक

बिलारी। शुक्रवार को एसडीएम बिलारी क्षेत्र के ग्राम थांवला पहुंचे। जहां गोष्ठी के माध्यम से ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिये जागरूक किया।

गोष्ठी में बोलते हुये एसडीएम बिलारी प्रबुद्ध सिंह ने बताया कि वैक्सीन को माध्यम से जहां एक और हम सुरक्षित रहेंगे वहीं हमारा परिवार और समाज सुरक्षित रहेगा। वैक्सीन लगवाने के बाद ही हम कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ सकते हैं। कहा कि ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, आशा, आंगनबाड़ी, राशन डीलर, रोजगार सेवक अपने माध्यम से वैक्सीन को लगवाने में अपना सहयोग दें। इस दौरान एसडीएम प्रबुद्ध सिंह गांव की आबादी को देखते हुये 1000 वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य भी दिया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सक बिलारी संदीप गुप्ता ने कहा कि वैक्सीन सरकार द्वारा निशुल्क लगाई जा रही है, आप आधार कार्ड या पहचान पत्र के माध्यम से वैक्सीन नजदीकी केन्द्र पर लगवा सकते हैं।

गोष्ठी में खंड विकास अधिकारी, पंचायत सचिव फिरोज आलम, ग्राम प्रधान सायरा बेगम समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News