बिलारी:- नई सड़क के नाले को हाईवे से जोड़ने के निर्देश, विधायक फहीम इरफान का एक्शन

Update: 2026-01-08 13:50 GMT

बिलारी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष केके गुप्ता के नेतृत्व में नई सड़क, बिलारी के व्यापारियों ने समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान से मुलाकात कर जलभराव की समस्या से अवगत कराया। व्यापारियों ने नगर पालिका परिषद बिलारी द्वारा नई सड़क पर बनाए जा रहे नाले को पुराने नाले में मिलाए जाने पर आपत्ति जताई।

व्यापारियों का कहना था कि यदि नई सड़क के नाले को नगर पालिका द्वारा हाईवे पर बनाए गए नाले से जोड़ दिया जाए, तो आगामी बरसात के मौसम में जलभराव की गंभीर समस्या से प्रभावी रूप से निजात मिल सकती है। बारिश के दौरान दुकानों और सड़क पर पानी भरने से व्यापार के साथ-साथ आम जनजीवन भी प्रभावित होता है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने नगर पालिका परिषद बिलारी के जेई को मौके पर बुलाया और नई सड़क के नाले को हाईवे के नाले से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह जनहित से जुड़ा महत्वपूर्ण कार्य है, जिसे प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए।

विधायक ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि समस्या का जल्द समाधान कराया जाएगा।

इस अवसर पर चिराग अग्रवाल, राहुल शर्मा, आरिफ अंसारी, अनुज गुप्ता, तारिक उस्मान, संजय शर्मा, अजय राठी, अनूप गुप्ता, किशनवीर यादव, हबीब अहमद, खलीक अहमद, घनश्याम गुप्ता, राजेश प्रजापति, राजवीर सिंह, पिंटू शर्मा, शिवेंद्र गुप्ता, मोंटी सिंघल, निक्की शर्मा, तुषार गुप्ता सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

— वारिस पाशा, बिलारी

Similar News