बिलारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट पतंजलि योग समिति बिलारी के संयुक्त तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन कोरोना काल में किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन जब से बाजार और प्रतिष्ठान बंद है कुछ पशु पक्षी जानवर जो अपनी बात किसी से नहीं कह सकते उनको प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर जाकर खाद्यान्न उपलब्ध यह संगठन और इसके पदाधिकारी करा रहे हैं बंदर जो इस समय भूख से बेहाल है और दम तोड़ रहे हैं इस प्रकार के प्राणियों को भारत स्वाभिमान ट्रस्ट पतंजलि योग समिति बिलारी खाने योग्य सामान उनके बीच जाकर उन्हें खिलाते हैं जैसे कभी टमाटर तरबूज खीरा आदि सामान इनको खिलाते हैं जिससे इनकी भूख शांत होती है और यह खूंखार होकर मानव पर हमला नहीं करते यदि भूखे होते हैं तो मनुष्य पर हमला करते हैं इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए योग शिक्षक निहाल सिंह लाठर और सामाजिक कार्यकर्ता योग समिति के सदस्य संजय सक्सेना ने बताया कि मनुष्य तो अपनी बात किसी तरह किसी से कह सकता है परंतु यह प्राणी अपनी बात कह नहीं पाते अतः सभी का कर्तव्य है की पशु पक्षियों का इस गर्मी में ध्यान रखें और दाना पानी अपनी छतों पर या कहीं अन्य स्थान पर रखें जिससे यह अपना पेट भर सकें समाचार फोटो सहित.....
.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद