बिलारी तहसील में विधायक निधि से लगी सेमी हाईमास्ट लाइट का किया लोकार्पण

Update: 2025-08-02 12:04 GMT


बिलारी। नगर के तहसील बिलारी परिसर में तहसील के राजस्व कर्मचारियों के आवास एवं निर्माणधीन शिव मंदिर के पास रोशनी की व्यवस्था करने के लिए सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने अपनी विधायक निधि से सेमी हाईमास्ट लाइट का शनिवार को तहसील पहुंचकर लोकार्पण किया । सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने बताया कि तहसील बिलारी में निर्माणधीन शिव मंदिर और तहसील बिलारी के लेखपालों के आवासों के पास रोशनी की व्यवस्था को सुचारू करने के लिए विधायक निधि से चार लाइटों वाली सेमी हाइमास्ट लाइट लगवाई है , इससे तहसील परिसर भी जगमग होगा। वारिस पाशा बिलारी

Similar News