बहराइच 01 अगस्त। जनपद में 02 वर्ष से अधिक अवधि तक सफल कार्यकाल के उपरान्त विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा एवं अपर महानिदेशक स्कूल शिक्षा के पद पर स्थानान्तरित होने पर निवर्तमान जिलाधिकारी मोनिका रानी व अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर तहसील नानपारा में उपजिलाधिकारी न्यायिक के पद पर तैनात संजय कुमार के सेवा निवृत्त होने पर देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में नवांगतुक जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की गरिमामययी उपस्थिति में निवर्तमान जिलाधिकारी को जिले के अधिकारियों कर्मचारियों, मीडिया प्रतिनिधियों, संभ्रान्त व गणमान्यजनों, बुद्धजीवियों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरूओं, उद्यमियों एवं व्यापारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।
उल्लेखनीय है कि 20 मई 2023 को जिले का कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त अपनी कार्यशैली से निवर्तमान जिलाधिकारी मोनिका रानी लोगों के बीच लोकप्रिय रही। कार्यकाल के दौरान ‘सेवा से संतृप्तिकरण’ अभियान के सफल आयोजन के लिए पीएम एवार्ड से भी सम्मानित की गयी। निवर्तमान जिलाधिकारी के कार्यकाल में जनपद में कई उल्लेखनीय कार्याे का गौरव प्राप्त हुआ है।
विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए निवर्तमान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि जनपद बहराइच की यादें उनके साथ सदा रहेंगी। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए अपनी अलग पहचान रखने वाले जिले में कार्य करने का अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मोनिका रानी ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि जनपद बहराइच शीघ्र ही आकांक्षात्मक जनपद की श्रेणी से बाहर आकर प्रदेश के अग्रणी जिलों में अपना नाम स्थापित करेगा। उन्होनें कहा कि सभी के सहयोग से जनपद को इस अवधि में कई उपलब्धियां प्राप्त हुई है।
विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए नवांगतुक जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने निवर्तमान जिलाधिकारी की कार्यशैली के कारण जिले के विकास को उचाई पर ले जाने की सराहना करते हुए कहा कि निवर्तमान जिलाधिकारी के जनपद विकास के विजन को आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होनें सेवानिवृत्त हुए एसडीएम संजय कुमार के सुखमय जीवन के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि श्री कुमार ने अपने कार्यकाल में मानवीय संवेदना के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन किया है जो बहुत ही सराहनीय है।
विदाई समारोह को मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद, एसडीएम महसी अलोक कुमार, कैसरगंज अखिलेश सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अमिता, डीडीओ राज कुमार, अधिशाषी अभि. लो.नि.वि. प्रदीप कुमार, एआईजी स्टाम्प शीलभद्र चन्द्र, सीवीओ डॉ राजेश उपाध्याय, आयुष चिकित्साधिकारी डॉ पीयूष नायक, डीएचईआईओ बृजेश सिंह, डीडीसी राजस्व अजय शर्मा, बीडीओ अजय प्रताप सिंह, ईओ बहराइच प्रमिता ंिसह सहित अन्य वक्ताओं ने निवर्तमान जिलाधिकारी व सेवानिवृत्त एसडीएम के व्यक्तित्व एवं कृतत्व पर प्रकाश डालते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।