लखनऊ, 2 अगस्त। वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार अनूप श्रीवास्तव की स्मृति में माध्यम साहित्यिक संस्थान एवं अट्टहास हास्य व्यंग्य पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में रविवार तीन अगस्त को शाम चार बजे से "वर्तमान समय में व्यंग्य लेखन के नए मानक" विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। हिंदी संस्थान भवन, हजरतगंज में आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी में देश भर से साहित्यकार एवं पत्रकार भाग लेंगे।
कार्यक्रम की आयोजन सचिव शिल्पा श्रीवास्तव ने बताया कि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि होंगे। वहीं डा.अखिलेश मिश्रा, श्री सुभाष राय, डा.कीर्ति काले, आलोक शुक्ल, श्रीमती आभा सिंह, श्री राम किशोर उपाध्याय विशिष्ट अतिथि होंगे।
वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार अनूप श्रीवास्तव का गत 20 जनवरी को आकस्मिक निधन हो गया था।अनूप श्रीवास्तव ने करीब छह दशक तक पत्रकारिता एवं साहित्य जगत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। अनूप श्रीवास्तव ने ही करीब 50 वर्ष पूर्व माध्यम साहित्यिक संस्थान की स्थापना की थी। हरिवंशराय बच्चन, डा.शिव मंगल सिंह ’सुमन’, डा.विद्या निवास मिश्र, ठाकुर प्रसाद सिंह, डा.चन्द्रदेव सिंह माध्यम के संस्थापक सदस्य रहे। माध्यम संस्थान द्वारा पिछले 35 वर्षों से "अट्टहास सम्मान समारोह" भी आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर "अट्टहास शिखर सम्मान" और "अट्टहास युवा सम्मान" प्रदान किया जाता रहा है। इस कड़ी में देश के 60 से अधिक साहित्यकारों को अब तक सम्मानित किया जा चुका है। माध्यम संस्थान द्वारा एकमात्र हास्य व्यंग्य पत्रिका ’अट्टहास हास्य व्यंग्य' का भी मई सन् दो हजार से प्रकाशन किया जा रहा है।