आजमगढ: कारोबारी की पिटाई के विरोध मे सराफा मंडी बंद

Update: 2021-04-08 05:20 GMT

सराफा व्यवसायी आशीष गोयल के साथ पुलिस की पिटाई से नाराज आभूषण कारोबारियों ने पूर्ण रूप से बंदी रखी। आसिफ गंज की सराफा मंडी बंद रही। वहीं मातबरगंज, चौक, सब्जीमंडी, समेत अन्य बाजार दोपहर बारह बजे के बाद खुल गए। बंदी के सवाल पर व्यापारी दो फाड़ दिखे।

मंगलवार को आसिफ गंज के सराफा मंडी में प्रतिष्ठित सराफा कारोबारी आशीष गोयल के साथ पुलिस द्वारा की गई पिटाई व अपमानजनक व्यवहार से उपजा आक्रोश बुधवार को काफी ठंडा नजर आया। मंगलवार की शाम अग्रवाल धर्मशाला में हुई बैठक के बाद एकमत होकर व्यवसाइयों ने बुधवार को पूर्ण बंदी का फैसला लिया था लेकिन सुबह का नजारा अलग दिखा। सुबह लगा कि बंदी सभी बाजारों में रहेगी। इस बीच व्यापार मंडल व सराफा मंडल की एक संयुक्त बैठक अग्रवाल धर्मशाला में फिर से हुई। इस बैठक में व्यापार मंडल ने बंदी को 12 बजे के बाद स्थगित करने की बात कही। वहीं सराफा मंडल बंदी को रखने की बात पर अडिग रहा। इस बैठक में कारोबारी स्पष्ट रूप से दो गुटों में बंटे नजर आए।

Similar News