चंदौली : बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों की एसडीएम ने की जांच, दो सेंटर सील
रिपोर्ट : ओ पी श्रीवास्तव
जनपद चंदौली से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सकलडीहा एसडीएम के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने बुधवार की दोपहर चहनियां कस्बे में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच की। जांच के दौरान दो सेंटरों को सील कर दिया गया। इस कार्रवाई से अल्ट्रासाउंड संचालकों में खलबली मच गई। बता दें कि प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कस्बे में बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर के कई अल्ट्रासाउंड सेंटर धड़ल्ले से चलाए जा रहें हैं।
शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए बुधवार को एसडीएम प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने सेंटरों की जांच की। इस दौरान दो सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के मिले। जिन्हें सील कर दिया गया।
एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि अल्ट्रासाउंड सेंटर बिना पंजीकृत संचालित होते पाए गए तो कार्रवाई सुनिश्चित है। इस दौरान नोडल अधिकारी डीके सिंह, जिला समन्वयक अमित कुमार, अवधेश सिंह सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।