आईपीएल में चमक बिखेरेंगे मऊ के रवि और मंगेश, रवि के पिता पुलिसकर्मी; मंगेश के ट्रक ड्राइवर

Update: 2025-12-18 11:15 GMT

मऊ जिले के दो क्रिकेट खिलाड़ी रवि और मंगेश का चयन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन 2026 में हुआ है। रवि सिंह को मिनी आक्शन में 95 लाख रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है। वहीं, मंगेश यादव को रायल चैलेंजर्स बंगलूरू ने 5.20 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है।

सदर तहसील क्षेत्र के इमिलियाडीह गांव निवासी रवि सिंह के आईपीएल में चयन होने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। रवि वाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेट कीपर भी हैं। रवि रेलवे की टीम के साथ क्रिकेट खेलते हैं। स्पोर्ट्स कोटा से वह रेलवे में नौकरी कर रहे हैं। इस समय तैनाती कोलकाता के हावड़ा में है। रवि ने उत्तर प्रदेश में कई क्रिकेट प्रतियोगिताओं के साथ रणजी भी खेला है। रवि की शिक्षा वाराणसी से हुई। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर के हैं।

वहीं, मंगेश यादव घोसी तहसील के जमीन कैथवली गांव के रहने वाले हैं। मंगेश यादव बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओरे के साथ बल्लेबाजी भी करते हैं। मंगेश को शुरु से ही क्रिकेट का जुनून सवार था। कड़ी मेहनत के दम पर मध्य प्रदेश टी-ट्वेंटी लीग में अपना स्थान पक्का किया। उसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगेश ने 14 विकेट हासिल किए थे। यहीं से उनका प्रदर्शन आईपीएल के सेलेक्टर्स के सामने आया और मिनी आक्शन में उनका नाम शामिल किया गया। मंगेश बेहतरीन आलराउंडर बनाना चाहते हैं।

रवि के पिता पुलिसकर्मी, मंगेश के ट्रक ड्राइवर

राजस्थान रॉयल्स टीम में चयनित होने वाले रवि सिंह के पिता पृथ्वीनाथ सिंह वाराणसी में यूपी विजिलेंस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। रवि परिवार के साथ वाराणसी में रहते हैं। रायल चैलेंजर्स बंगलुरू में चयनित मंगेश यादव के पिता राम अवध यादव मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में ट्रक ड्राइवर हैं। मंगेश भी परिवार के साथ छिंदवाड़ा में ही रहते हैं।

Similar News