National Herald मामले में वाराणसी में कांग्रेस का प्रदर्शन, BJP कार्यालय घेराव पर हंगामा
रिपोर्ट : विजय तिवारी
वाराणसी।
नेशनल हेराल्ड प्रकरण में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के विरोध में वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया। प्रदेश और जिला नेतृत्व के आह्वान पर कार्यकर्ता BJP कार्यालय का घेराव करने के लिए एकत्र हुए, लेकिन सुरक्षा कारणों से पुलिस ने पहले से ही सख्त बंदोबस्त कर रखा था।
प्रदर्शनकारी जैसे ही BJP कार्यालय की ओर बढ़े, पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक लिया। इसी दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनज़र 6 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। पुलिस का कहना है कि घेराव की सूचना पहले से थी, इसलिए किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाए गए।
स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए BJP कार्यालय और आसपास के पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल, पीएसी और त्वरित प्रतिक्रिया दल तैनात रहा। प्रवेश मार्गों पर अतिरिक्त बैरिकेडिंग की गई और यातायात को वैकल्पिक मार्गों से मोड़ा गया।
कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ED की कार्रवाई राजनीतिक दबाव और बदले की राजनीति का उदाहरण है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से विपक्ष की आवाज़ दबाने की कोशिश कर रही है। वहीं प्रशासन का पक्ष है कि किसी भी दल को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती और शांति बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी और नोकझोंक की स्थिति बनी, हालांकि पुलिस की तत्परता से हालात काबू में रहे। हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद थाने ले जाया गया। देर शाम तक क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी गई।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन एहतियातन पुलिस बल तैनात रखा गया है। किसी भी तरह की अफवाह या अव्यवस्था पर कड़ी निगरानी की जा रही है।
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ता दिख रहा है। वाराणसी में हुआ यह प्रदर्शन संकेत देता है कि आने वाले दिनों में विपक्षी दलों की गतिविधियां और तेज हो सकती हैं, जबकि प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड में बना हुआ है।