मऊ में पूर्व प्रधान के भतीजे की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की जीप फूंका

Update: 2021-01-13 02:13 GMT

मऊ


मऊ जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के असलपुर गांव में मंगलवार की देर रात बदमाशों ने पूर्व प्रधान के भतीजे को गोली मारकर हत्या कर दिया। हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर उसे आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी फोर्स पहुंच गई है।ग्रामीणों के अनुसार यह हत्या ग्राम प्रधानी के चुनावी रंजिश को लेकर हुई है। एक वर्ष पूर्व में भी भरी पंचायत के दौरान असलपुर ग्राम प्रधान मुन्ना बागी की गोलीमार कर हत्या कर दिया गया था। आज उन्ही के भतीजे अरविंद राम की भी गोलीमार हत्या कर दिया गया। घटना से इलाके में हड़कम्प मचा। अरविंद की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुँची पुलिस के वाहन पर पथराव करते हुए आग के हवाले कर दिया। कयास लगाए जा रहा है कि अरविंद की हत्या पूर्व में उसके हुए चाचा की हत्या में गवाह होने के कारण की गई हैं। अब पहले चाचा की हत्या फिर बाद में भतीजे की हत्या पुलिस के लिए बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

रिपोर्ट:-आदर्श सिंह मऊ

Similar News