इनामी बदमाश को संरक्षण देने वाला गिरफ्तार

Update: 2020-11-22 14:54 GMT

वाराणसी

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

थाना लालपुर-पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर इनामी बदमाश मोनू उर्फ मोनी उर्फ अरविन्द चौहान व अनिल यादव को प्संरक्षण देने, आर्थिक सहयोग तथा पुलिस से बचने में मदद करने वाले अभियुक्त जय प्रकाश पाण्डेय उर्फ जेपी पुत्र शैलेश कुमार पाण्डेय को कैण्ट स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना लालपुर- पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ में अभियुक्त जय प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि मोनू उर्फ मोनी उर्फ अरविन्द चौहान मेरा पुराना परिचित है उसके द्वारा अपराध से अर्जित किये गये धन से हम लोग ऐशो-आराम की जिन्दगी व्यतीत करते है। उसने मुझे बताया कि बीते दिनांक 13 नवम्बर को उसने गोइठहा गाँव में एक व्यक्ति से 20000 रुपये लूटते समय गोली मारी थी तथा बैरीवन में अपने परिचय की एक महिला को दीपावली के अगले दिन दिनांक 15 नवंबर को गोली मार देने की बात भी बताई । मै उसका दोस्त हूँ इस नाते मै उसका सहयोग कर देता हूँ ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण- प्र0नि0 वेद प्रकाश राय, व0उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी , उ0नि0 राजकुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी पाण्डेयपुर, का0 सनोज सिंह, का0 अजय यादव, का0 कर्मवीर सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी।

Similar News