शिक्षक एमएलसी चुनाव में शिक्षकों की समस्या निपटाने वाले को ही चुना जाएगा- आरिफ पाशा

Update: 2020-11-22 13:19 GMT


कुंदरकी। नगर के किसान पब्लिक इण्टर कॉलेज में शिक्षक एमएलसी को लेकर अपने कालिज अध्यापकों की बैठक हुई। जिसमें बोलते हुऐ भारतीय ग्रामीण माध्यमिक विद्यालय संघ के प्रांतीय महामंत्री आरिफ पाशा ने कहा कि 1 दिसम्बर को शिक्षक एमएलसी का चुनाव है। सभी दल व अराजनैतिक गुटों ने भी इस चुनाव में प्रत्याशी उतारे है।

शिक्षक एमएलसी चुनाव में सभी लुभाभने बादे कर रहे है परंतु पिछले 15 वर्षो से वित्तविहीन विद्यालयों एवं उसमें कार्यरत शिक्षकों कि दशा पर किसी भी सरकारों नद कोई भी संतोषजनक कार्य नहीं किया है जबकि कई शिक्षक संघठन समान कार्य समान वेतन कि मांग सरकार से उठा चुके है। उन्होंने कहा कि बीते वक़्त में जो भी शिक्षक विधायक चुने गये है। उन्हीने वित्तविहीन विद्यालयों एव शिक्षकों के हितों कि अनदेखी कि ग़ौरतलब है कि किसान पब्लिक इण्टर कॉलेज में तहसील में सर्बधिक 46 मतदाता है जोकि किसी भी कालिज में नहीं है। सभा को संबोधित करते हुऐ कालिज के प्रधानाचार्य ने कहा कि संविधान ने लोकतांत्रिक व्यवस्था के माध्यम से मत का अधिकार दिया है। जिसके द्वारा सही एव गलत प्रत्याशी का चयन किया जा सकता है। इस चुनाव में ऐसे प्रत्याशी को ही चुना जायेगा जो सरकार से शिक्षकों के हितों को पुरजोर तरीके से रख सकता हो। बैठक में जितेंद्र सिंह राठी, सय्यद आसिफ हुसैन, चौधरी अमर सिंह, सय्यद अम्बर रज़ा, मुशाहिद खान, सरफ़राज़ अली, धर्मेंद्र मौर्य, जितेंद्र गुप्ता, मुजाहिद हुसैन,निज़ामुद्दीन अंसारी, मौहम्मद मुस्लिम, अतीकुर्रहमान, आलम अंसारी, एज़ाज़ मुस्तफा, ज़ाहिद हुसैन, अरशद अली, शमशाद हुसैन, मुनासिब हुसैन, इंतेखाब आलम, अनीसुल हसन, कु आसिफा सैफी, कु खुशहाल ज़हरा, फराह खान, ज़ैनब आरिफ, अनीता कश्यप मौजूद रहे। बैठक का संचालन उपप्रधानचार्य जितेंद्र सिंह राठी ने किया।....... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News