मनबढ़ दबंगों ने महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, महिलाओं ने मांगा न्याय तो मिली फटकार

Update: 2020-11-22 12:44 GMT

महिलाओं के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

महिला शक्ति करण अभियान की उड़ी धज्जियां

पीड़ित महिलाओं का आरोप प्रभावशाली यों के दबाव में पुलिस ने घंटों मामले को किया नजरअंदाज मामला थाना गंभीरपुर के सिंघाड़ा गांव का

आजमगढ़ योगी सरकार की सुरक्षा के लिए लंबे लंबे वादे कर योजनाओं की घोषणा कर रही हैं जानकारी के अनुसार जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सिघाडा गांव सड़क को लेकर दो पक्षों में रविवार को भी बात हो गया वाद विवाद इतना बढ़ गया की हाथापाई तक हो गई जिसमें महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटे जाने का वीडियो वायरल हो गया महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के बाद जब पीड़ित महिलाएं चौकी पर पहुंची चौकी इंचार्ज ने पहले तो यह कह कर भगा दिया की हम जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करेंगे वायरल वीडियो कि हम पुष्टि तो नहीं करते लेकिन अगर सच है यह घटना तो निश्चित सरकार के मंसूबे पर कहीं न कहीं जनपद की पुलिस पूरी तरह से पलीता लगा रही है

Similar News