चोरों का आतंक, मोटर पार्टस, की दुकान में पीछे से सेंध लगाकर नगद समेत अन्य सामान चोरी
कपसेठी चौराहे के पास मोटर पार्ट सहित ट्रैक्टर गैरेज के दुकान में पीछे से सेंध लगाकर नगद समेत अन्य सामान चोरी
वाराणसी/सेवापुरी
कपसेठी स्थानीय बाजार में शनिवार की बीती रात अनिल सिंह के मोटर पार्ट के दुकान के दीवाल में पीछे से सेंध लगाकर कैश बॉक्स में रखा 20 हजार रुपये व 50 हजार का मोबिल सहित अन्य सामान उठा ले गए वही बगल में तेज बहादुर के ट्रैक्टर गैरेज की दुकान से भी लगभग पाँच हजार रुपये का रिंच पाना सहित अन्य सामान उठा ले गए जब दुकानदार सुबह दुकान खोलने गए तो दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा देख सन्न रह गए वही दुकानदार अनिल कुमार सिंह ने घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दिया सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई
वही आप को बता दें कि अनिल कुमार सिंह निवासी चौकी पर बरसत्ता गॉव निवासी की दुकान कपसेठी चौराहा कछवारोड पर स्थित है वही बीच बाजार में दुकान में चोरी होने की घटना से दुकानदार काफी भयभीत है।
रिपोर्ट:-विनोद कुमार सिंह