95 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा रविदास गेट के पास वृक्षारोपण किया गया।

Update: 2020-06-30 07:24 GMT

वाराणसी

95 बटालियन सीआरपीएफ पहाड़िया मंडी के कमांडेंट श्री नरेंद्र पाल सिंह पीएमजी के निर्देशन में एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वावधान में आज शिवपुरी कालोनी नगवा समीप रविदास गेट वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ 95 बटालियन के श्री सुरेश कुमार मिश्रा दृतीय कमान अधिकारी थे। मुख्य अतिथि श्री सुरेश कुमार मिश्रा दृतीय कमान अधिकारी

95 बंटा के.रि.पु.बल एंव श्री अनिल सिंह ब्रांडएम्बेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने कुल 151पौधे लगवाये जिसमे सागौन,कनेर,गुड़हल, पारिजात आदि थे । इसी कार्यक्रम में सीआरपीएफ के द्वारा कोरोना से बचाव हेतु शिवपुरी कालोनी नगवा को सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से सैनिटाइज भी किया गया । इस कार्यक्रम के इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ जवानों ने जोश पूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि महोदय ने पर्यावरण संरक्षण एवं नशा मुक्ति के विषय में लोगों को जागरूक किया तथा साथ ही विश्वास दिलाया कि देश के किसी भी कोने मे जरूत पड़ी तो हम सदैव मदद के लिए तैयार है। सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी को पौध रोपण एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाकर पर्यावरण के प्रतिजागरुक किया। इसमें मुख्य रुप से रविंद्र सिंह ( पार्षद नगवा), श्रीकृपा शंकर सिंह, अध्यक्ष शिव पुरी कालोनी), अम्बरीश जी (संघ प्रचारक), शिवचरन मौर्या (नगर निगम ) प्रणव कुमार सिंह, बीरेश मिश्रा जी , देवी लाल (दिव्यांग )

माली-सरोज, राधेश्याम, विनोद,अजीत आदि ने अपना योगदान दिया ।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी 

Similar News